नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में ऐसे कई मौके आते हैं जब खिलाड़ी दर्शकों को अपने खेल से हैरान कर देते हैं. इसी क्रम में इंग्लैंड के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर हर किसी का मुंह खुला का खुला रह जाएगा.
वीडियो में एलिस्टर कुक काउंटी मैच के बाद एंकर से बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके पीछे उनके साथी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. दोनों की बातचीत के दौरान ही पीछे प्रैक्टिस कर रहा खिलाड़ी शॉट खेलता है और गेंद सीधी एंकर के तरफ आती है. लेकिन इससे पहले ही कुक गेंद को लपक कर सबको हैरानी में डाल देते हैं.
अगर कुक ये कैच नहीं पकड़ते तो गेंद सीधा एंकर के मुंह पर जाकर लगती. देखें वीडियो..