Advertisement
  • होम
  • खेल
  • खेल मंत्री के खिलाफ टिप्पणी कर फंसे लसिथ मलिंगा, लगा एक साल का प्रतिबंध

खेल मंत्री के खिलाफ टिप्पणी कर फंसे लसिथ मलिंगा, लगा एक साल का प्रतिबंध

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के गेंदबाज लसिथ मलिंगा को खेलमंत्री जयशेखरा पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. इसके चलते मलिंगा पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
  • June 28, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलंबो: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के गेंदबाज लसिथ मलिंगा को खेलमंत्री जयशेखरा पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. इसके चलते मलिंगा पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
 
चैंपियंस ट्रॉफी में हार पर श्रीलंका के खेलमंत्री ने टीम की आलोचना की थी. जिसके बाद लसिथ मलिंगा ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए विशेष जांच पैनल का गठन किया.
 
कमेटी की जांच में पाया गया कि मलिंगा ने 19 जून और उसके बाद 21 जून को दो बार करार के नियम का उल्लंघन किया है. इसी कारण बोर्ड को उनके खिलाफ जांच करनी पड़ी और मलिंगा को अनुबंध संबंधी उल्लंघन का दोषी मानते हुए एक साल का प्रतिबंध लगा दिया. 
 
50 फीसदी जुर्माना
इसके साथ ही अगले वनडे मैच की फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी मलिंगा पर लगाया गया है. हालांकि ये प्रतिबंध 6 महिने तक निलंबित रहेगा लेकिन जुर्माना उन्हें अगले ही वनडे से देना होगा. अगर इस अवधि के दौरान मलिंगा फिर से इसका उल्लंघन करते हैं तो ये लागू हो जाएगा.
 
 
वहीं इस फैसले का जिम्बाब्वे सीरीज में मलिंगा की मौजूदगी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मलिंगा को पहले दो वनडे मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक खेलमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मलिंगा ने कहा था कि ऐसे लोगों की आलोचनाओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता जो केवल कुर्सियां गर्म कर रहे हैं. इसके अलावा मलिंगा ने कहा कि एक बंदर को तोते के घोंसले के बारे में क्या पता होगा? ऐसा लग रहा है कि एक बंदर तोते के घोंसले में ही बैठकर उसी घोंसले के बारे में बोल रहा हो.

Tags

Advertisement