ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ टीम इंडिया ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 105 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम ने 310 रनों का स्कोर बनाकर अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ टीम इंडिया ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Admin

  • June 26, 2017 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पोर्ट ऑफ स्पेन: विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 105 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम ने 310 रनों का स्कोर बनाकर अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है.
 
रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने निर्धारित 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार 300 रनों का स्कोर खड़ा करने के मामले में सबसे आगे निकल चुकी है.
 
विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 96 वीं बार 300 का आंकड़ा छुआ. जिसके साथ ही टीम इंडिया वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आती है जिसने 95 बार ये आंकड़ा छुआ है.
 
 
बता दें कि विंडीज 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 205 रन ही बना सकी. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Tags

Advertisement