पोर्ट ऑफ स्पेन: विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 105 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फुर्ती कहीं गायब दिखाई दी.
स्टंप के पीछे धोनी की रफ्तार किसी बुलेट से कम नहीं होती है. स्टंप के पीछे अगर धोनी के हाथों में गेंद चली गई तो धोनी इतने फुर्तीले हैं कि बल्लेबाज को स्टंप कर पैवेलियन वापस भेजकर ही दम लेते हैं. लेकिन विंडीज के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने स्लो मोशन में भी स्टंप आउट कर बल्लेबाज को पैवेलियन वापस भेज दिया.
भारत बनाम विंडीज सीरीज के दूसरे मैच में भी धोनी की स्मार्ट स्टंपिंग देखने को मिली. 174 रन पर विंडीज के 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को गेंद मिली और क्रीज पर जे होल्डर बल्लेबाजी कर रहे थे. कुलदीप की गेंद पर आगे बढ़कर होल्डर ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बॉल सीधे महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में चली गई.
इसके बाद धोनी एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. धोनी ने तुरंत होल्डर को स्टंप आउट नहीं किया. बल्कि कुछ देर तक होल्डर को देखते रहे. इसके बाद स्लो मोशन में पांचवे विकेट के रूप में उनकी गिल्लियां बिखेर कर रख दी. हालांकि धोनी अपनी तेज स्टपिंग के लिए जाने जाते हैं.
बता दें कि रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने निर्धारित 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 बनाए. जिसके बाद विंडीज 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 205 रन ही बना सकी. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.