Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सोशल मीडिया पर अपनी जर्सी की वजह से ट्रोल हुए युवराज सिंह

सोशल मीडिया पर अपनी जर्सी की वजह से ट्रोल हुए युवराज सिंह

विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 105 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में एक ऐसा मौका भी आया जब युवराज सिंह अपनी जर्सी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.

Advertisement
  • June 26, 2017 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 105 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में एक ऐसा मौका भी आया जब युवराज सिंह अपनी जर्सी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए. बारिश के कारण दोनों तरफ से मैच 43 ओवर तक ही कर दिया था. बल्लेबाजी के दौरान युवराज सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं. दरअसल इस मैच में बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करने मैदान पर आ गए थे.
 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 18 जून को खत्म हो चुकी है. जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की ही पुरानी जर्सी पहनकर युवराज इस मैच में बल्लेबाजी करने पहुंच गए. जिसके कारण सोशल मीडिया पर यूजर उनके मजे लेने लगे. दरअसल, ये हैरानी वाली बात इसलिए भी है क्यों कि टीम मैनेजमेंट हर दौरे के लिए खिलाड़ियों को नई जर्सी देती है.
 
 
सुधारी गलती
हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि उनसे ये गलती हुई ये उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है. वहीं इसके बाद जब वो गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी बदल चुके थे और सही जर्सी पहन चुके थे.
 
बता दें कि रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में विंडीज 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 205 रन ही बना सकी. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Tags

Advertisement