Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट के साथ फेसबुक पर भी छाए विराट, पीएम के बाद कप्तान के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स…

क्रिकेट के साथ फेसबुक पर भी छाए विराट, पीएम के बाद कप्तान के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स…

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खाते में एक और नई उपलब्धी जुड़ गई है. फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बन गए हैं.

Advertisement
  • June 26, 2017 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खाते में एक और नई उपलब्धी जुड़ गई है. फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बन गए हैं.
 
कोहली ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भी पछाड़ दिया है. फेसबुक पर जहां पीएम मोदी के 41,791,163 फॉलोअर्स हैं तो वहीं कोहली के चाहने वालों की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा यानी 35,725,719 हो गई है. वहीं सलमान खान इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. दबंग खान के फॉलोअर्स की संख्या 35,116, 924 है.
 
कोहली ने अपनी इस नई उपलब्धी पर देश की जनता को धन्यवाद भी कहा है. उन्होंने कहा, ‘जो भी हम मैदान में करते हैं यह सब उसी का ही नतीजा है. मुझे ये खबर जानकर बेहद खुशी हो रही है. फैन्स हमें काफी सपोर्ट करते हैं. मैं चाहता हूं कि फैन्स ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहें.’
 
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का बोलबाला तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोहली पीएम मोदी से चंद कदम की ही दूरी पर हैं. वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण और पांचवे नंबर पर प्रियंका चौपड़ा हैं. बता दें कि कोहली के ट्विटर पर 16,102, 727 फॉलोअर्स हैं.

Tags

Advertisement