Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए रखा 311 रनों का लक्ष्य

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए रखा 311 रनों का लक्ष्य

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है

Advertisement
  • June 25, 2017 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 311 रनों का लक्ष्य दिया है. 
 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 43 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 103 और कप्तान विराट कोहली ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि ओपनर शिखर धवन ने 63 रनों की पारी खेली. 
 
भारतीय पारी की शुरुआत करने ओपनर शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने टीम को अच्छे स्थिति में पहुंचा दिया. शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी लगाई. धवन 59 बॉल में 10 चौकों की सहायता से 63 रनों का पारी खेल वनडे करियर की 21वीं फिफ्टी जड़ा. दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रहाणे और शिखर के बीच 114 रनों की साझेदारी की. रहाणे वनडे करियर की तीसरी सेन्चुरी लगाई. 
 
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने अच्छे लय में दिखे. कोहली 49 बॉल में 50 रन का योगदान दिया. युवराज सिंह 14, हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. धोनी भी इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, वे केवल 13 रन के स्कोर पर चलता बने. केदार जाधव 13 रन के स्कोर पर नाबाद रहे. 
 
प्लेइंग इलेवन 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.
 
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), जोनाथन कार्टर, मिगुएल कमिंस, अल्जारी जोसेफ, जेसन मोहम्मद, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, एश्ले नर्स, शाई होप (कीपर). ईविन लेविस और कीरन पॉवेल.

Tags

Advertisement