नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट में अब नए नियमों को मंजूरी दे दी है. नए नियमों के चलते खिलाड़ियों को अब अंपायर से बदसलूकी करना महंगा पड़ सकता है.
अक्सर क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी अंपायर के फैसले से नाराज या असहमत होकर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं. लेकिन अब आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने भारत के अनिल कुंबले की अगुआई वाले पैनल की सिफारिशों को इस हफ्ते लंदन में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब अंपायर के पास नए नियमों के मुताबिक ये अधिकार होगा कि अंपायर दुर्व्यवहार करने वाले खिलाड़ी को मैदान से वापस भेज सकते हैं.
नए नियमों के मुताबिक अगर गेंदबाजी करने वाली टीम DRS का इस्तेमाल करके LBW की अपील करती है और अंपायर का फैसला गलत साबित हो जाता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम का डीआरएस बरकरार रहेगा. वहीं अब T20 में भी डीआरएस का इस्तेमाल होगा.
इसके अलावा आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक बल्ले की गहराई और कोर को आईसीसी के मुताबिक तय की जाएगी. वहीं मैच में अगर बल्लेबाज का बल्ला रनिंग करते वक्त या डाइव मारते समय क्रीज के अंदर है लेकिन उठा हुआ है तो भी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा. बता दें कि आईसीसी के ये सारे नियम 1 अक्टूबर 2017 से लागू हो जाएंगे.