Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन का सेमीफाइनल जीतकर अब लगातार तीसरा सुपर सीरीज फाइनल खेलेंगे किदांबी श्रीकांत

ऑस्ट्रेलियन ओपन का सेमीफाइनल जीतकर अब लगातार तीसरा सुपर सीरीज फाइनल खेलेंगे किदांबी श्रीकांत

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत शानदार फॉर्म है. किदांबी अब सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं. इसके साथ ही ये श्रीकांत का लगातार तीसरा सुपर सीरीज फाइनल है.

Advertisement
  • June 24, 2017 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत शानदार फॉर्म है. किदांबी अब सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं. इसके साथ ही ये श्रीकांत का लगातार तीसरा सुपर सीरीज फाइनल है.
 
ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में किदांबी ने चीन के चौथी वरीयता प्राप्त शी यूकी को मात दी. उन्होंने शी यूकी को सीधे गेम्स में 21-10, 21-14 से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया. 
 
एकतरफा जीत
37 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में किदांबी ने शानदार खेल दिखाते हुए शी यूकी को गेम में बढ़त बनाने का एक भी मौका नहीं दिया. अपने शानदार स्मैश और बैकहैंड की मदद से यूकी के खिलाफ उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की. इससे पहले सिंगापुर ओपन में भी किदांबी यूकी को शिकस्त दे चुके हैं.
 
 
सिंधु और साइना बाहर
ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हमवतन साईं प्रणीत को 25-23, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी. वहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल क्वॉर्टर फाइनल में हार के साथ बाहर हो चुकी हैं.
 
किंदाबी इससे पहले उन्होंने सिंगापुर ओपन और पिछले हफ्ते खत्म हुए इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने में भी सफल हो चुके हैं. सिंगापुर ओपन फाइनल में किंदाबी को साईं प्रणीत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं इंडोनेशिया ओपन का खिताब उन्होंने अपने नाम दर्ज कर लिया था. 

Tags

Advertisement