जयपुर: भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की नो बॉल को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने होर्डिंग्स लगाई थीं, लेकिन अब बुमराह की नाराजगी के बाद उसे हटाने का फैसला किया है. शुक्रवार को बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी नो बॉल पर बनी होर्डिंग पर नाराजगी जाहिर की थी.
जसप्रीत बुमरहा को यह विज्ञापन पसंद नहीं आया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर लिखा वाह जयपुर ट्रैफिक पुलिस. ये दिखता है कि देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बाद भी आपको कितना सम्मान मिलता है. बुमराह ने लगातार दो ट्वीट किए. बुमराह के ट्वीट के जवाब में जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्वीट कर कहा कि आप युवाओं के यूथ आइकन हो. इस तस्वीर को लगाने का मुख्य वजह केवल लोगों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता लानी है. हमारा उद्देश्य आपको हर्ट करना नहीं है.
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत में ही सलामी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फखर जमान का आउट कर दिया था, लेकिन गेंद नो-बॉल हो गई. इसके बाद फखर जमान ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया.
शतक की बदौलत पाकिस्तान टीम ने भारत के खिलाफ 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मैच में भारत की पूरी टीम 158 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. मैच हारने के बाद बुमराह के नो बॉल को लोगों ने निर्णायक मौका समझा.
जिसके बाद जयपुर की ट्रैफिक पुलिस ने बुमराह की इसी नो बॉल वाली तस्वीर से एक जागरूकता विज्ञापन बनाया. जिसमें एक तरफ वह तस्वीर लगाई जिसमें बुमराह का पांव लाइन के बाहर जाता दिख रहा है और दूसरी तरफ जेब्रा क्रॉसिंग से पीछे खड़ी गाड़ियों की तस्वीर लगाई. साथ-साथ यह भी लिखा है कि लाइन क्रॉस मत कीजिए, आप जानते हैं यह महंगा पड़ सकता है. विज्ञापन में यह भी लिखा है कि यह जानकारी केवल यातायात जागरूकता के लिए है.