IndVsWI : बारिश ने धोया भारत-वेस्टइंडीज का पहला वनडे

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच शुक्रवार से शुरू हुई 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. भारत की पारी के 39.2 ओवर ही पूरे हो सके थे कि बारिश ने मैदान पर दूसरी बार दस्तक दे दी. इसके चलते खेल दोबारा रोकना पड़ा.

Advertisement
IndVsWI : बारिश ने धोया भारत-वेस्टइंडीज का पहला वनडे

Admin

  • June 24, 2017 2:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच शुक्रवार से शुरू हुई 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. भारत की पारी के 39.2 ओवर ही पूरे हो सके थे कि बारिश ने मैदान पर दूसरी बार दस्तक दे दी. इसके चलते खेल दोबारा रोकना पड़ा.
 
भारत ने बारिश होने तक 39.2 ओवरों में शिखर धवन के 87 और अजिंक्या रहाणे के 62 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर 199 रन बना लिया थे. कप्तान विराट कोहली (32) और एम. एस. धोनी (9) रन बनाकर खेल रहे थे.
 
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया ने 39.2 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बना लिए तभी बारिश आ गई, अंत में मैच रेफरी और अंपायरों ने खेल रद्द करने का निर्णय ले लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी. मैच में दो बार बारिश ने खलल डाली जिसके बाद तीन घंटे से ज्यादा का खेल धुल गया, अंत में वेस्टइंडीज समायानुसार 3.38 में खेल को रद्द कर दिया गया.
 
टीम इंडिया की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस मैच में डेब्यू किया. उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह रखा गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव की वापसी हुई है. टीम इंडिया के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचने का मौका था.
 
 
टीमें इस प्रकार हैं :-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, कुलदीप यादव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.
 
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, जोनाथन कार्टर, मिगुएल कमिंस, अल्जारी जोसेफ, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, शाई होप (कीपर). ईविन लेविस और कीरन पॉवेल.
 
दूसरा वनडे : 25 जून, रविवार, पोर्ट ऑफ स्पेन 
तीसरा वनडे : 30 जून, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ 
चौथा वनडे : 2 जुलाई, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ 
पांचवां वनडे : 6 जुलाई, सबीना पार्क, जमैका 
एकमात्र टी-20 : 9 जुलाई, सबीना पार्क, जमैका

Tags

Advertisement