Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अब पाकिस्तान ने भी उठाया बुमराह की नो बॉल का फायदा

अब पाकिस्तान ने भी उठाया बुमराह की नो बॉल का फायदा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नो बॉल का टीम इंडिया को बड़ा खामियाजा भुगतान पड़ा था. लेकिन अब उसी नो बॉल का इस्तेमाल पाकिस्तान अलग अंदाज में ही कर रहा है.

Advertisement
  • June 23, 2017 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नो बॉल का टीम इंडिया को बड़ा खामियाजा भुगतान पड़ा था. लेकिन अब उसी नो बॉल का इस्तेमाल पाकिस्तान अलग अंदाज में ही कर रहा है.
 
18 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद फेंकी. जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां आउट हो गए थे. लेकिन अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दिया और फखर आउट होते-होते रहे गए.
 
उस दौरान फखर महज 3 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ ही फखर जमां ने अपना वनडे करियर का पहला शतक भी ठोक डाला. जिसके कारण टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
 
अब इसी नो बोल का इस्तेमान पाकिस्तान में ड्राइवर्स को ट्रैफिक पुलिस, लाल बत्ती पर जेब्रा क्रॉसिंग के पीछे रहने का संदेश देने में कर रही है. पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस ने फाइनल में डाली गई बुमराह की नो बॉल की फोटो का इस्तेमाल किया गया. इस तस्वीर में दो कारें एक तरफ लाइन के पीछे हैं और बुमराह की नो बॉल दूसरी ओर है. 
 
 
लाइन पार मत करो
वहीं तस्वीर में लिखा है ‘इस लाइन को पार मत करो क्योंकि आप जानते हो कि यह महंगा साबित हो सकता है.’ इसके कैप्शन के नीचे सिटी ट्रैफिक पुलिस फैसलाबाद का लोगो भी लगा हुआ है. बता दें कि भारत में भी बुमराह की इस तस्वीर को कई राज्‍यों की ट्रैफिक पुलिस इस्‍तेमाल कर चुकी है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने अपने पोस्टर्स में बुमराह इस फोटो का इस्तेमाल किया है.
 
 
बता दें कि पाकिस्तानी की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में फखर जमां के 114 रनों के बदौलत टीम इंडिया के सामने पहाड़ जैसा 338 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया 158 रनों पर ही सिमट गई.

Tags

Advertisement