सलवार सूट पहनकर खली की स्टूडेंट की धुनाई करने वाली कविता देवी पहुंची WWE

पावरलिफ्टर और दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कविता देवी अब वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) में अपना दमखम दिखाएगी. हरियाणा की कविता अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में विदेशी पहलवानो को पटखनी देती हुई दिखाई देंगी.

Advertisement
सलवार सूट पहनकर खली की स्टूडेंट की धुनाई करने वाली कविता देवी पहुंची WWE

Admin

  • June 23, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पावरलिफ्टर और दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कविता देवी अब वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) में अपना दमखम दिखाएगी. हरियाणा की कविता अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में विदेशी पहलवानो को पटखनी देती हुई दिखाई देंगी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कविता ने सलवार सूट पहनकर द ग्रेट खली की स्टूडेंट को रिंग में पीटा था और अब वो हार्ड केडी के नाम से विदेशियों को हरियाणवी मुक्के का जोर दिखाने को तैयार है.
 
दरअसल, कविता देवी को महिलाओं के पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई टूनार्मेंट माई यंग क्लासिक के लिये चुना गया है. इसके साथ ही कविता देवी भारत की ऐसी पहली महिला बन गई हैं जो डब्ल्यूडब्ल्यूई की किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हों.
 
 
30 अन्य महिला उम्मीदवार
कविता ने पेशेवर रेसलर बनने के लिये डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन द ग्रेट खली के मार्गदर्शन में उनकी पंजाब स्थित ट्रेनिंग अकादमी में अभ्यास किया है. पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता में कविता 30 अन्य महिला उम्मीदवारों के साथ हिस्सा लेंगी.
 
इस पर कविता ने खुशी जाहिर की और कहा कि वो डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से खुश हैं. उन्होंने कहा कि वो भारतीय महिलाओं को अपने प्रदर्शन से प्रेरित करने का प्रयास करेंगी.

Tags

Advertisement