नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच पद से अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी कुंबले के समर्थन में और कप्तान विराट कोहली के विरोध में आ गए हैं. इसी के चलते पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने कोहली को आड़े हाथों ले लिया है.
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना से जब कोहली और कोच के बीच चल रहे मतभेदों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा है कि अगर कप्तान को लगता है कि वो टीम इंडिया का बॉस है तो फिर टीम को कोच की कोई जरूरत नहीं है.
कप्तानी में संदेह
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच मसले पर अपनी राय देते हुए प्रसन्ना ने कहा कि जब कप्तान खुद ही बॉस है तो बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच यानी संजय बांगड़ और आर श्रीधर की भी कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ ही कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि निसंदेह कोहली अच्छा खिलाड़ी है लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता है वो कप्तानी में अच्छे हैं या नहीं.
अनिल कुंबले की बराबरी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी को किसी तरह का सम्मान नहीं मिल पा रहा है तो बांगड़ या श्रीधर में भी इतना दम नहीं होगा कि वो पूरे आत्मविश्वास के साथ कोहली से बात कर सकें. इनमें से कोई भी अनिल कुंबले की बराबरी नहीं कर सकता क्योंकि कोई भी कुंबले के जितना अनुभवी नहीं है.
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा कि कप्तान को उनका स्टाइल नहीं पसंद था जिसका कारण उन्होंने इस्तीफा देना ही सही समझा.