Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बुमराह की नो बॉल से टीम इंडिया का बंटाधार, लेकिन पुलिस उठा रही है इससे फायदा

बुमराह की नो बॉल से टीम इंडिया का बंटाधार, लेकिन पुलिस उठा रही है इससे फायदा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नो बॉल का टीम इंडिया को बड़ा खामियाजा भुगतान पड़ा था. लेकिन अब उसी नो बॉल की इस्तेमाल उत्तर प्रदेश अलग अंदाज में ही इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement
  • June 22, 2017 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नो बॉल का टीम इंडिया को बड़ा खामियाजा भुगतान पड़ा था. लेकिन अब उसी नो बॉल की इस्तेमाल उत्तर प्रदेश अलग अंदाज में ही इस्तेमाल कर रही है.
 
18 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस टॉफी के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद फेंकी. जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाजी फखर जमां आउट हो गए थे. लेकिन अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दिया और फखर आउट होते-होते रहे गए. उस दौरान फखर महज 3 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ ही फखर जमां ने अपना वनडे करियर का पहला शतक भी ठोक डाला. जिसके कारण टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
 
 
अब इसी नो बॉल को लेकर यूपी पुलिस लोगों में जागरुकता फैलाने का काम कर रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ सेंट्रल जोन के आईजी ए सतीश गणेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से जेब्रा लाइन के साथ जसप्रीत बुमराह की इसी नो बॉल की तस्वीर ट्वीट की है. जिस पर उन्होंने लिखा है कि कभी कभी लाइन क्रॉस करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. ट्रैफिक क्रॉसिंग पर जेब्रा लाइन का सम्मान कीजिए.
 
 
हालांकि इसी तस्वीर को ए सतीश गणेश से पहले जयपुर ट्रैफिक पुलिस भी ट्वीट कर चुकी है. लोगों को जागरुक करने के लिए इस पहल को लेकर जयपुर पुलिस की सराहना भी की गई थी.
 
 
बता दें कि पाकिस्तानी की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में फखर जमां के 114 रनों के बदौलत टीम इंडिया के सामने पहाड़ जैसा 338 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया 158 रनों पर ही सिमट गई.

Tags

Advertisement