Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्या कुंबले और कोहली के बीच बातचीत बंद होने से फाइनल में पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया ?

क्या कुंबले और कोहली के बीच बातचीत बंद होने से फाइनल में पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया ?

जिसके बाद अब ये सवाल उठता है कि क्या दोनों के बीच चल रही अनबन का बुरा असर टीम इंडिया पर पड़ा है. जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
  • June 22, 2017 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कुंबले को लेकर मामला तूल पकड़ रहा है. इस बीच ये खबरें भी आ रही हैं कि अनिल कुंबले और टीम इंडिया के कप्तान कोहली के बीच करीब 6 महीनों से ठीक से बातचीत नहीं हो रही थी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2016 में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद से ही दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद कोच और कप्तान के एक साथ आए और इस बात पर सहमत हो गए कि दोनों ही साथ काम नहीं कर सकते हैं. जिसके बाद ये बात जरूर साफ हो गई है कि दोनों के बीच ही 6 महीने से विवाद चल रहा था.
 
जिसके बाद अब ये सवाल उठता है कि क्या दोनों के बीच चल रही अनबन का बुरा असर टीम इंडिया पर पड़ा है. जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी के तुंरत बाद ही अनिल कुंबले इस्तीफा दे दिया और अपना बयान जारी किया. 
 
 
स्टाइल पंसद नहीं
इसमें उन्होंने कहा ‘मुझे पता चला कि कप्तान को मेरी स्टाइल पंसद नहीं थी. पहली बार बीसीसीआई की ओर से यह बताया गया कि कप्तान विराट कोहली को मेरे स्टाइल से परेशानी थी और मेरे हेड कोच के पद पर बने रहने से भी उन्हें परेशानी थी. यह सब जानकर काफी हैरानी हुई क्योंकि मैंने हमेशा कोच और कप्तान की भूमिका और सीमाओें का आदर किया था.’
 
उन्होंने कहा ‘हालांकि बीसीसीआई ने कप्तान और मेरे बीच की गलतफहमियों को दूर करने की कोशिशें भी की, लेकिन यह साफ था कि ये साझेदारी आगे सही नहीं चलेगी इसलिए मैंने इस्तीफा देना ही सही समझा. मैंने सोचा की यह सबसे सही रहेगा कि मैं अपनी सारी जिम्मेदारियां किसी और को सौंप दूं और मैंने इस्तीफा दे दिया.’
 
 
सुलह की कोशिश
वहीं दोनों के बीच चल रहे इस विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की लेकिन बीसीसीआई इसमें सफल नहीं हो पाई. जिसके बाद आखिर में अनिल कुंबले को इस्तीफा देना ही पड़ा. हालांकि अब बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने भी इस बात को साफ कर दिया है कि श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया को नया कप्तान मिल जाएगा.
 
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले का कार्यकाल खत्म होने वाला था. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था. लेकिन जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हुई तो कुंबले उनके साथ नहीं गए और इस्तीफा दे दिया.

Tags

Advertisement