Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया को ऐसा कोच चाहिए जो खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के बजाय शॉपिंग और घूमने की इजाजत दे : सुनील गावस्कर

टीम इंडिया को ऐसा कोच चाहिए जो खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के बजाय शॉपिंग और घूमने की इजाजत दे : सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इसी क्रम में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि कुंबले एक कड़े कोच थे लेकिन टीम इंडिया के कुछ लोगों को ये सख्ती पसंद नहीं थी.

Advertisement
  • June 21, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इसी क्रम में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि कुंबले एक कड़े कोच थे लेकिन टीम इंडिया के कुछ लोगों को ये सख्ती पसंद नहीं थी.
 
एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद सुनील गावस्कर का कहना है कि कुंबले कड़े फैसले लेते लेकिन टीम इंडिया को ऐसा कोच चाहिए जो उन्हें ट्रेनिंग के लिए न कहकर शॉपिंग और घूमने की इजाजत दे. उन्होंने कहा कि जो लोग कुंबले के खिलाफ हैं उन्हें ही टीम से बाहर चला जाना चाहिए.
 
कुंबले ने किया बहुत कुछ
गावस्कर ने कहा कि कुंबले ने टीम इंडिया के लिए बतौर खिलाड़ी काफी कुछ किया है. इसके साथ ही टीम इंडिया के कोच पद पर रहते हुए भी एक साल में टीम को काफी कुछ दिया है. इसलिए सख्त कोच के रवैये को लेकर उनकी बदनामी नहीं कि जा सकती है.
 
 
साधा निशाना
वहीं गावस्कार ने टीम इंडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि इस मामले से टीम इंडिया के लिए नए कोच के लिए यही संकेत जाता है कि जो भी नया कोच आए वो खिलाड़ियों के आगे झुक जाए. उन्हें उस चीज की छूट दे जो वो करना चाहते हैं. नहीं तो अनिल कुंबले की तरह ही आपको इस्तीफा देना पड़ेगा.
 
गावस्कर ने कुंबले के इस्तीफे को अपमान करार देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोई भी वरिष्ठ खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच बनना नहीं चाहेगा. बता दें कि कप्तान विराट कोहली और कुछ खिलाड़ी कुंबले के कोचिंग के स्टाइल से नाराज थे. जिसके कारण कोच और कप्तान के बीच विवाद पैदा हुआ.
 
 
ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब टीम इंडिया के कोच पद को लेकर ऐसा विवाद हुआ हो. इससे पहले ग्रेग चैपल- सौरव गांगुली के अलावा जॉन राइट और टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के बीच विवाद हो चुके हैं.

Tags

Advertisement