नई दिल्ली : टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा देने के मुद्दे पर अनिल कुंबले ने मंगलवार को अपना बयान जारी किया. उन्होंने ट्वीट कर टीम के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. कुंबले ने अपने बयान में बताया है कि उन्हें ये बात बताई गई थी कि कोहली को उनके स्टाइल से परेशानी थी.
‘कोहली को पसंद नहीं थी मेरी स्टाइल’
कुंबले ने ट्वीट कर इस्तीफा देने का कारण स्पष्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुझसे हेड कोच पद पर आगे भी बने रहने के लिए कहा. पिछले एक साल में जितनी भी उपलब्धियां हमने हासिल की हैं उसका सारा श्रेय कप्तान, पूरी टीम, कोचिंग और स्टाफ सपोर्ट को जाता है.’
पूर्व कोच ने लिखा, ‘मुझे कल पहली बार बीसीसीआई की ओर से यह बताया गया कि कप्तान विराट कोहली को मेरे स्टाइल से परेशानी थी और मेरे हेड कोच के पद पर बने रहने से भी उन्हें परेशानी थी. मुझे यह सब जानकर काफी हैरानी हुई क्योंकि मैंने हमेशा कोच और कप्तान की भूमिका और सीमाओें का आदर किया था. हालांकि बीसीसीआई ने कप्तान और मेरे बीच की गलतफहमियों को दूर करने की कोशिशें भी की, लेकिन यह साफ था कि ये साझेदारी आगे सही नहीं चलेगी इसलिए मैंने इस्तीफा देना ही सही समझा.’
कुंबले ने लिखा, ‘इसलिए मैंने सोचा कि इस्तीफा दे दिया जाए. मैंने सोचा की यह सबसे सही रहेगा कि मैं अपनी सारी जिम्मेदारियां किसी और को सौंपने के लिए दे दूं और मैंने इस्तीफा दे दिया.’
बता दें कि अनिल कुंबले ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के ठीक बाद मंगलवार को टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि वेस्ट इंडीज जाने के लिए कुंबले की टिकट भी कराई गई थी लेकिन मंगलवार सुबह कुंबले ने टीम मैनेजमेंट को बताया कि वो वेस्टइंडीज नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 22 और 23 तारीख को लंदन में आईसीसी की मीटिंग है और उसमें उन्हें हिस्सा लेना है इसलिए वो वेस्ट इंडीज नहीं जा सकते.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही कुंबले का कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ा दिया था