Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया के कोच पद से अनिल कुंबले ने दिया इस्तीफा

टीम इंडिया के कोच पद से अनिल कुंबले ने दिया इस्तीफा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के कोच पद से अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Advertisement
  • June 20, 2017 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के कोच पद से अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
 
पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम इंडिया के भीतर सबकुछ पहले जैसा नहीं रह गया है. मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में बेशक कप्तान कोहली ने सबकुछ नॉर्मल दिखाने की कोशिश की हो लेकिन असल में ऐसा है नहीं. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन कुंबले उनके साथ इस दौरे पर नहीं गए थे.
 
हालांकि वेस्ट इंडीज जाने के लिए कुंबले की टिकट भी कराई गई थी लेकिन सुबह कुंबले ने टीम मैनेजमेंट को बताया कि वो वेस्टइंडीज नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 22 और 23 तारीख को लंदन में आईसीसी की मीटिंग है और उसमें उन्हें हिस्सा लेना है इसलिए वो वेस्ट इंडीज नहीं जा सकते.
 
 
आखिरी समय पर खुद को वेस्ट इंडीज के दौरे से अलग करके कुंबले ने फिर एक बार कोच को लेकर जारी विवाद को हवा दे दी थी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही कुंबले का कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ा दिया था.

Tags

Advertisement