Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सरदार सिंह की बढ़ी मुश्किलें, यौन शोषण मामले में UK पुलिस ने किया तलब

सरदार सिंह की बढ़ी मुश्किलें, यौन शोषण मामले में UK पुलिस ने किया तलब

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी सरदार सिंह की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हॉकी वर्ल्ड लीग में खेले जाने के बाद सोमवार को सरदार सिंह से इंग्लैंड पुलिस ने घंटों तक पुछताछ की है.

Advertisement
  • June 20, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी सरदार सिंह की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हॉकी वर्ल्ड लीग में खेले जाने के बाद सोमवार को सरदार सिंह से इंग्लैंड पुलिस ने घंटों तक पुछताछ की है.
 
यॉर्कशायर पुलिस ने लीड्स में सरदार सिंह को तलब कर एक पुराने यौन शोषण मामले में 4 घंटे पूछताछ की है. इस मामले में पिछले साल भारतीय मूल की एक ब्रिटिश खिलाड़ी अशपाल भोगल ने सरदार सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. अशपाल का कहना था कि सरदार सिंह ने उनका भारत और इंग्लैंड में योन शोषण किया है.
 
इस आरोप के बाद भारत की राजधानी दिल्ली में सरदार के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया था. इसके चलते रियो ओलिंपिक से ठीक पहले सरदार सिंह को हॉकी टीम के कप्तान पद से भी हटा दिया गया था. इसके बाद श्रीजेश को भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.
 
 
बता दें कि भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की थी. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को मुकाबले में 7-1 से हराया था. 

Tags

Advertisement