Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया की चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हार के बाद आई एक और बुरी खबर

टीम इंडिया की चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हार के बाद आई एक और बुरी खबर

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अभी हार से उबरी भी नहीं थी कि उसे एक और बुरी खबर मिल गई है. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान फिसलकर 3 स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisement
  • June 20, 2017 7:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अभी हार से उबरी भी नहीं थी कि उसे एक और बुरी खबर मिल गई है. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान फिसलकर 3 स्थान पर पहुंच गई है. जबकि लीग राउंड में हार के वाबजूद ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है. वो 117 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं सेमीफाइनल में भारत से हारने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम 119 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. तीसरे स्थान पर पहुंचे भारत के 116 अंक है. 
 
आईसीसी की ओर से जारी नई आईसीसी वनडे रैंकिंग इस प्रकार है.
 
1- दक्षिण अफ्रीका 119
2- ऑस्ट्रेलिया 117
3- भारत 116
4- इंग्लैंड 113
5- न्यूजीलैंड 111
6- पाकिस्तान 95
7- बांग्लादेश 94
8- श्रीलंका 93
9- वेस्ट इंडीज 77
10- अफगानिस्तान 54
 
 
वहीं टेस्ट मैचों में भारतीय टीम अभी भी पहले स्थान पर काबिज है. टीम इंडिया के टेस्ट में 123 अंक है. जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है जिसके 117 अंक है. ऑस्ट्रेलिया 100 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
 
खिताबी जीत से पाकिस्तान को फायदा
चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का फायदा पाकिस्तान को मिला है. आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को पछाड़ते हुए दो पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गयी है. इससे पहले पाकिस्तान 8वें स्थान पर थी.

Tags

Advertisement