नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया. इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को 23 जून से वेस्टइंडीज दौरे में विंडीज टीम से भिड़ना है.
भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. 23 जून से टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत होगी. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
इसके अलावा भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबला भी खेलना है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जाएगा. 23 जून से शुरू होने वाला ये दौरा 9 जुलाई तक चलेगा.
5 वनडे, 1 टी20
इस दौरान पहले दो वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जाएंगे. तीसरा और चौथा वनडे मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आखिरी वनडे जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा. इसके अलावा एक मात्र टी-20 मैच भी जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा.
इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. इसमें रोहित शर्मा और जसप्रित बुमराह को आराम दिया गया है. हालांकि विंडीज टीम ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन अभी उसने सिर्फ शुरुआती दो मैचों के लिए ही अपनी टीम का ऐलान किया है.
पांच वनडे में 23 जून को पहला, 25 जून को दूसरा, 30 जून को तीसरा, 2 जुलाई को चौथा और 6 जुलाई को पांचवा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. वहीं 9 जुलाई को एक मात्र टी-20 मैच खेला जाना है. बता दें कि इससे पहले भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. जो कि एक जून से 18 जून तक चलेगी.
भारत-
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक.
विंडीज-
जेसन होल्डर (कप्तान) , देवेंद्र बिशू, जोनाथन कार्टर, रॉस्टन चेस, मिगुएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, इविन लुइस , जेसन मोहम्मद ,एशले नर्स, कायरन पॉवेल, रोवमेन पॉवेल, केसरिक विलियम्स.