नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारते को 180 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान का ट्रॉफी पर कब्जा होने के बाद कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने एक बार फिर पाकिस्तान प्रेम दिखाया है. जिस पर भारतीय क्रिकेटर ने उन्हें एक सलाह दे डाली.
दरअसल, मीरवाइज उमर ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे चारो तरफ पटाकों की अवाज आ रही है, ऐसा लग रहा है कि ईद आ गई. बधाई हो पाकिस्तान टीम.
मीरवाइज उमर फारूक की ट्विट के बाद क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर मीरवाइज पर निशाना साधा. गौतम गंभीर ने उन्हें सलाह देते हुए लिखा कि ‘एक सलाह है मीरवाइज, तुम बॉर्डर क्यों नहीं पार कर जाते? वहां तुम्हें बढ़िया पटाखे (चाइनीज) मिलते. वहीं ईद मनाते. सामान बांधने में मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं.’
फिर क्या था उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी उनकी तारीफ में कई री-ट्वीट किए. बता दें कि गौतम गंभीर समय-समय पर सेना और देश के सम्मान को लेकर ट्वीट करते रहते हैं.