Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट में मिली मात लेकिन हॉकी-बैडमिंटन में लहराया तिरंगा

क्रिकेट में मिली मात लेकिन हॉकी-बैडमिंटन में लहराया तिरंगा

सुपर संडे का दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए काफी अहम रहा. इस दिन भारत ने जहां हॉकी और बैडमिंटन में जीत हासिल की तो वहीं क्रिकेट के मैदान पर भारत को हार के कारण निराशा का सामना करना पड़ा.

Advertisement
  • June 18, 2017 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सुपर संडे का दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए काफी अहम रहा. इस दिन भारत ने जहां हॉकी और बैडमिंटन में जीत हासिल की तो वहीं क्रिकेट के मैदान पर भारत को हार के कारण निराशा का सामना करना पड़ा.
 
संडे का दिन भारत के लिए काफी खास रहा. इस दिन पहले बैडमिंटन में भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इतिहास रचते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में किदांबी श्रीकांत ने जापान के काजूमासा साकाई को मात दी.
 
 
श्रीकांत जीते
रविवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए किदांबी श्रीकांत ने जापान के काजूमासा साकाई को 21-11, 21 -19 से शिकस्त दी. फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते ही किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले पहले भारत के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.
 
 
हॉकी में पाकिस्तान को मात
इसके बाद हॉकी के मैदान से भी भारत के खुशखबरी सामने आई. जहां भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. लंदन के ली वैली हॉकी ऐंड टेनिस सेंटर में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर जबर्दस्त जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर शुरू से ही दबाव बना रखा और 7-1 से जीत हासिल की.
 
 
क्रिकेट में मिली हार
इस बार बारी थी क्रिकेट की. जहां केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर भारत और पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थे. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए तो वहीं भारतीय टीम सिर्फ 30.3 ओवर में 158 रन पर ही सिमट गई.

Tags

Advertisement