Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सच साबित हुई भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शर्मनाक हार

सच साबित हुई भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शर्मनाक हार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
  • June 18, 2017 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब पाकिस्तान ने जीत लिया और भारत की हार की भविष्यवाणी भी सही साबित हो गई.
 
फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरी लेकिन इस फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया था. जिसके आगे भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और इसके साथ पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी भी सच साबित हो गई है.
 
दरअसल, टूर्नामेंट से पहले ही भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच की भविष्यवाणी की जा चुकी थी. जो कि सही साबित हुई है. लेकिन इस भविष्यवाणी के साथ ही भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी की गई थी. जानकारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने अपने पूरे कमेंट्री पैनल से उनकी दो फाइनल टीमों के नाम पूछे थे. 
 
 
इस पैनल में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, शेन वॉर्न, माइकल स्लेटर और रमीज राजा जैसे खिलाड़ियों ने अपनी भविष्यवाणी करते हुए दो फाइनल टीमों के नाम बताए थे और साथ ही बताया था कि कौनसी टीम इस साल खिताब पर कब्जा करेगी.
 
भारत और पाकिस्तान फाइनल
इस भविष्यवाणी में सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगी.
 
 
भारत-पाकिस्तान के फाइनल में आ जाने से रमीज की आधी भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी थी. इसके बाद फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की जीत के साथ ही रमीज की पूरी भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है.
 
 
बता दें कि फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने फखर जमां के शतक के बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत की टीम 30.3 ओवर में सिर्फ 158 रन ही बना सकी.

Tags

Advertisement