Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hockey : भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से धूल चटाई

Hockey : भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से धूल चटाई

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है

Advertisement
  • June 18, 2017 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया है. भारत की ओर से आकाशदीप ने 7वां गोल किया. मुकाबले में भारत की टीम शुरू से ही पाकिस्तान पर हाबी रही. पूरे मैच में पाकिस्तान को केवल 1 गोल करने का मौका मिला.
भारत की ओर से आकाशदीप ने दो किया गोल किया, जबकि चौथा गोला हरमनप्रीत ने शानदार खेल खेलते हुए भारत की ओर से दो गोल किए.
 
इससे पहले भारत की ओर से 21वें मिनट तलविंदर  दूसरा गोल किया है.खेल के पहले 10 मिनट पाकिस्तान के नाम रहे लेकिन भारतीय टीम ने बाद में खेल में वापसी कर ली. भारत ने करीब ढाई मिनट बाकी रहते पेनाल्टी कॉर्नर पाया. इसे हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदल दिया. मैच के पहले क्वार्टर में भारत एक गोल से आगे रहा. 
 
 
भारत ने किया है शानदार प्रदर्शन
उससे अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया था. इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारत ने अभी तक सभी मैचों में आक्रामक खेल खेली है.
 
जो कि पाकिस्तान की राह और मुश्किल कर सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान को इस लीग में नीदरलैंड ने 4-0 से मात दी थी और दूसरे मैच में 6-0 से कनाडा धूल चटाया था.

Tags

Advertisement