आईसीसी ने फैसला लिया है कि साल 2018 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप को 2020 में आयोजित किया जाएगा है
नई दिल्ली: फटाफट क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईसीसी की ओर से बुरी खबर आई है. आईसीसी ने फैसला लिया है कि साल 2018 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप को 2020 में आयोजित किया जाएगा है. मतलब अब यह टूर्नामेंट अगले साल की बजाया 2020 में खेला जाएगा.
सूत्रों ने इस आईसीसी के इस फैसले के पीछे वजह बताते हुए कहा है कि अगले साल सभी टॉप की टीमें द्विपक्षिय सीरीज में व्यस्त हैं इसलिए टी20 वर्ल्ड कप को 2020 में आयोजित किया जाएगा. आईसीसी ने कहा कि टीमों की व्यस्तता के कारण टी20 वर्ल्ड कप करा पाना संभव नहीं है इसलिए इसे टाल रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि टूर्नामेंट साउथ अप्रीका या फिर ऑस्ट्रेलिया में खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- LIVE INDvPAK: टीम इंडिया को पहली सफलता, अजहर अली रन आउट
आईसीसी के सूत्रों ने कहा है कि इस टूर्नामेंट को दो साल टालने से आईसीसी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है क्योंकि इस बीच में बहुत सारे टी20 लीग खेले जाएंगे. इसलिए प्रशंसकों के लिए काफी क्रिकेट मौजूद है. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टीम अगले साल अधिकांश समय विदेशी दौरे पर रहेगी.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को बड़ा झटका, कोच के साथ विवाद के बाद 4 रणजी मैचों के लिए सस्पेंड
जिसकी शुरुआत दक्षिण अप्रीका से होगी, जिसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करेगी. बता दें कि अब तक आईसीसी टी20 वर्ल्डकप का आयोजन साल 2007 में साउथ अप्रीका, 2009 इंग्लैंड, 2010 वेस्टइंडीज, 2012 श्रीलंका, 2014 बांग्लादेश और साल 2016 में भारत में हुआ था.