Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PAK फैंस ने रोकी सौरव गांगुली की कार, लगाए ‘पाकिस्तान’ के नारे

PAK फैंस ने रोकी सौरव गांगुली की कार, लगाए ‘पाकिस्तान’ के नारे

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेलना तय हुआ है. लेकिन इस फाइनल मुकाबले से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर किसी भी भारतीय का गुस्सा भड़क उठे.

Advertisement
  • June 18, 2017 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेलना तय हुआ है. लेकिन इस फाइनल मुकाबले से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर किसी भी भारतीय का गुस्सा भड़क उठे.
 
भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले से पहले एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट कॉमेंटेटर सौरभ गांगुली की कार को पाकिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया है. कार को घेरने के बाद पाकिस्तानी फैंस उनके सामने जोर जोर से चिल्लाने लगे.
 
इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकते है कि गांगुली की गाड़ी घेरकर पाकिस्तानी समर्थकों ने उन्हें पाकिस्तान के झंडे दिखाए और इसके साथ ही पाकिस्तान के नारे भी लगाए. गांगुली की कार को पाकिस्तानी समर्थकों ने चारों ओर से इस कदर घेर रखा है कि गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा है. 
 
 
हालांकि ऐसी हरकरत के बावजूद भी गांगुली ने अपना संयम बरकरार रखा और ड्राइविंग सीट पर बैठकर मुस्कुराते हुए नजर आए. सौरव गांगुली के साथ पाकिस्तानी फैंस की बदसलूकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Tags

Advertisement