Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गौतम गंभीर को बड़ा झटका, कोच के साथ विवाद के बाद 4 रणजी मैचों के लिए सस्पेंड

गौतम गंभीर को बड़ा झटका, कोच के साथ विवाद के बाद 4 रणजी मैचों के लिए सस्पेंड

दिल्ली के कोच केपी भास्कर के साथ हुए आपसी विवाद के बाद गौतम गंभीर को चार रणजी मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है

Advertisement
  • June 18, 2017 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के कोच केपी भास्कर के साथ हुए आपसी विवाद के बाद गौतम गंभीर को चार रणजी मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रशासक जस्टिस विक्रमजीत सेन द्वारा गठित जांच समिति में चेयरमैन मदन लाल, राजेंद्र आर राठौड़ और एडवोकेट सोनी सिंह ने गंभीर को दोषी पाया है.
 
समिति ने गौतम गंभीर के बर्ताव का अनुचित करार दिया है. गंभीर को सस्पेंड करने के बाद सेन ने कहा है कि अगर गौतम गंभीर समिति के आदेश को मान लेते हैं और भविष्य में इस तरह की गलती नहीं दोहराएंगे तो उनकी ये सजा 30 मार्च 2019 तक समाप्त होने तक ये सजा निलंबित रहेगी. 
 
 
बता दें कि यह घटना उस दौरान हुई जब डीडीसीए की टीम ओडिशा में थी और गौतम गंभीर और भास्कर पिल्लई के बीच टकराव हुआ था. जिसके बाद कोच ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. सेन ने बताया कि इसके बाद मैंने 10 मार्च 2017 को दोनों व्यक्तियों से मुलाकात की पर यह मामला सौहार्दपूर्ण तरीके से नहीं निपटाया जा सका. 

Tags

Advertisement