नई दिल्ली: भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इतिहास रचते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में किदांबी श्रीकांत ने जापान के काजूमासा साकाई को मात दी.
रविवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए किदांबी श्रीकांत ने जापान के काजूमासा साकाई को शिकस्त दी. इस मुकाबले में श्रीकांत ने 21-11, 21 -19 से काजुमासा सकाई को मात देकर खिताब को अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते ही किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले पहले भारत के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.
फाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने पहला गेम आसानी से जीत लिया था. जिसके बाद दूसरे गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सकाई को मात दे दी. दो गेम जीतने के बाद तीसरे गेम की जरूरत ही नहीं पड़ी.
बता दें कि श्रीकांत ने सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को 21-15 14-21 24-22 से हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी.