Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hockey: वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल मुकाबला आज, भारत-पाकिस्तान आमने-सामने

Hockey: वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल मुकाबला आज, भारत-पाकिस्तान आमने-सामने

हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी

Advertisement
  • June 18, 2017 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में खेला जाएगा. बता दें कि भारत का अभी तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है.
 
उससे अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया था. इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारत ने अभी तक सभी मैचों में आक्रामक खेल खेली है. जो कि पाकिस्तान की राह और मुश्किल कर सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान को इस लीग में नीदरलैंड ने 4-0 से मात दी थी और दूसरे मैच में 6-0 से कनाडा धूल चटाया था.
 
 
विराट कोहली ने दी शुभकामनाएं
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान  विराट कोहली ने भारतीय हॉकी टीम को शुभकामनाएं दी.
 
 
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा कि मैं अपने देश की हॉकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, हालांकि मैने कभी हॉकी नहीं खेली लेकिन भारतीय टीम अच्छी खेल रही है इसलिए वह अच्छा करेंगे.

Tags

Advertisement