नई दिल्ली. एक तरफ जब दुनिया की निगाह लंदन में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रहे भारत और पाकिस्तान के मैच पर है तो दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ‘कप वाला’ बर्थडे गिफ्ट का इंतजार कर रहे हैं.
लंदन में टॉस जीत भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 15 ओवर पर बिना कोई विकेट गंवाए 86 रन बना चुकी है.
जिस रेट से पाकिस्तानी टीम रन बना रही है उसको देखते हुए लगता है कि भारतीय टीम की जीत की राह रोमांचक बल्लेबाजी से ही निकलेगी. इसलिए सेकेंड इनिंग में भारत और पाकिस्तान के फैन्स का ब्लड प्रेशर हाई होने वाला है.
संयोग से भारतीय कप्तान विराट कोहली के कोच और गुरु राजकुमार शर्मा का जन्मदिन 18 जून यानी आज ही है. इनखबर से खास बातचीत में शर्मा ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट यही होगा कि विराट चैंपियंस ट्रॉफी का कप लेकर आएं.
LIVE INDvPAK: टीम इंडिया की गेंदबाजी बेअसर, पाकिस्तान का नहीं गिरा एक भी विकेट
इनखबर दफ्तर में शर्मा ने अपना बर्थडे केक भी काटा जिस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दो बार कोच रहे चुके अंशुमन गायकवाड़, इंडिया न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत, स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा भी मौजूद थे.
राजकुमार शर्मा का जन्म 18 जून, 1965 को हुआ था. ये भी अद्भुत संयोग है कि शर्मा के जन्म वर्ष 1965 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने सीमा पर जंग लड़ी थी और आज लंदन में दोनों देशों की टीम फाइनल खेल रही है तो उनके शिष्य भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं.
कोहली के कोच और इंडिया न्यूज़ के क्रिकेट एक्सपर्ट राजकुमार शर्मा को द्रोणाचार्य अवार्ड
राजकुमार शर्मा खुद दिल्ली की रणजी टीम का 1986 से 91 तक हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 1992 में दिल्ली के पश्चिम विहार में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी नाम से क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत की जिसमें आज 200 से ज्यादा बच्चे क्रिकेट की बारीकियां सीखते हैं.
विराट कोहली 30 मई, 1998 को करीब साढ़े 9 साल की उम्र में राजकुमार शर्मा के क्रिकेट कोचिंग में पहुंचे थे. इसी कोचिंग से निकलकर विराट भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और पहला मैच 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
InKhabar EXCLUSIVE: यूपी के फतेहपुर से कराची गए थे पाकिस्तानी कप्तान के दादा
संयोग देखिए विराट ने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 18 अगस्त को खेला था और उनकी कप्तानी की पहली अग्निपरीक्षा 18 जून को लंदन में हो रही है जब वो पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे हैं.
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…
आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…
अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…