Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvPAK: फखर जमां का शतक, पाकिस्तान ने बनाए 338 रन

INDvPAK: फखर जमां का शतक, पाकिस्तान ने बनाए 338 रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • June 18, 2017 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने फखर जमां के शतक के बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही अब भारत को जीत के लिए 339 रनों की दरकार है.
 
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पाकिस्तान के ओपनर अजहर अली और फखर जमां ने पाकिस्तान को एक मजबूत शुरुआत दी है.
 
पहली सफलता
पाकिस्तान की ओर से दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों का आंकड़ा पार भी कर लिया है. इसके साथ ही दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया. इसके बाद 23वें ओवर के अंत में 128 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के हाथों पहली सफलता लगी. अजहर अली (59) रन बनाकर रन आउट हो गए.
 
 
एक छोर से टीम की कमान संभाले हुए फखर जमां धीरे-धीरे रन बटोर रहे थे. इसके साथ ही फखर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी पूरा कर लिया. अभी पाकिस्तान ने 200 रनों का स्कोर पूरा ही किया था कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दूसरा विकेट झटक लिया.
 
तीसरा झटका
200 रनों के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने शतक लगा चुके फखर जंमा को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. जमां ने 106 गेंदो में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली. 247 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तीसरा झटका भी दे दिया. भुवनेश्वर कुमार ने शोएब मलिक (12) को केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
 
 
267 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका भी लग गया. केदार जाधव ने बाबर आजम (46) को युवराज सिंह के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया. एक छोर से पाकिस्तान के लिए अंक में रन बना रहे मोहम्मद हफीज ने भी अर्धशतक लगा दिया. हफीज ने 37 गेंदों पर 4 चौके औक 3 छक्के की मदद से 57 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा इमाद वसीम 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
 
 
 
भारत- 
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
 
पाकिस्तान-
फखर जमां, अजहर अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), जुनैद खान, बाबर आजम, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान और हसन अली.

Tags

Advertisement