लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीता है.
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही अब पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आएगा.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान-
फखर जमां, अजहर अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), जुनैद खान, बाबर आजम, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान और हसन अली.