Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फाइनल से पहले बिजली और पानी की कमी से जूझी टीम इंडिया

फाइनल से पहले बिजली और पानी की कमी से जूझी टीम इंडिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले का कुछ समय टीम इंडिया के लिए बेहद खराब गुजरा है. भारतीय टीम को ऐसे होटल में ठहराया गया है जिसमें पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है.

Advertisement
  • June 18, 2017 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले का कुछ समय टीम इंडिया के लिए बेहद खराब गुजरा है. भारतीय टीम को ऐसे होटल में ठहराया गया है जिसमें पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है.
 
चैंपियंस ट्रॉफी को कवर करने गए इंडिया न्यूज के संवाददाता के अनुसार जिस होटल में भारतीय टीम ठहरी थी, उस होटल में काफी देर तक खिलाड़ियों के कमरे की बिजली कटी रही. जिसके कारण खिलाड़ियों की नींद में खलल पड़ा. 
 
गर्मी के कारण खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए अपने कमरे छोड़कर बाहर घूमना पड़ा. वहीं भारतीय खिलाड़ियों को फ़ाइनल से पहले दो घंटे लाइट और पानी नहीं मिला.
 
 
बता दें कि पहले टीम इंडिया लंदन के रॉल गार्डन होटल में ठहरी हुई थी, लेकिन आईसीसी ने फाइनल से पहले टीम इंडिया का होटल बदलकर ग्रेंज होटल लंदन में ठहरा दिया. सबसे बड़ी बात तो ये है कि भारतीय टीम की मदद से पहले आईसीसी का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था.
 
 
बता दें कि आज रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर 3 बजे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का हाईवोल्टेज ब्लॉकबस्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच लंदन के ओवल मैदान पर होगा. एक ओर जहां टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेगी. 

Tags

Advertisement