Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीयों पर चढ़ा ‘क्रिकेट का बुखार’, जीत के लिए यज्ञ-नमाज और गंगा स्नान का दौर जारी

भारतीयों पर चढ़ा ‘क्रिकेट का बुखार’, जीत के लिए यज्ञ-नमाज और गंगा स्नान का दौर जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भिड़ेंगे. लेकिन इस मैच से क्रिकेट का बुखार भारतीय फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

Advertisement
  • June 18, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भिड़ेंगे. लेकिन इस मैच से क्रिकेट का बुखार भारतीय फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. भारत की जीत के लिए देश भर में दुआओं का दौर जारी है.
 
यूपी के वाराणसी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए गंगा में डुबकी लगाई और विशेष पूजा अर्चना की. वारणसी में ही टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ किया गया. वहीं मुस्लिम युवा फैंस ने जीत के लिए नमाज पढ़ी.
 
 
 
 
वाराणसी के अलावा कानपुर, दिल्ली और कई शहरों में जीत के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है.
 
 
वहीं आईसीसी ने इस बात का अनुमान लगाया है कि भारत-पाक के बीच आज होने वाली इस कांटे की टक्कर को दुनियाभर में 324 मिलियन दर्शक देख सकते हैं.
 
 
 
 
 
गौरतलब है कि इससे पूर्व 2011 वर्ल्ड कप में जब भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइलन मैच को 495 मिलियन दर्शकों ने देखा था. भारत-श्रीलंका के बीच खेला गए मैच को 558 मिलियन दर्शकों ने देखा था. 

Tags

Advertisement