नई दिल्ली : आज भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होगी, ये मैच कई मायनों में अहम है. केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. करोड़ों दर्शक आज के इस रोमांचक मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में सभी क्रिकेर्ट्स ने भी अपनी कमर कस ली है.
आईसीसी ने इस बात का अनुमान लगाया है कि भारत-पाक के बीच आज होने वाली इस कांटे की टक्कर को दुनियाभर में 324 मिलियन दर्शक देख सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व 2011 वर्ल्ड कप में जब भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइलन मैच को 495 मिलियन दर्शकों ने देखा था. भारत-श्रीलंका के बीच खेला गए मैच को 558 मिलियन दर्शकों ने देखा था.
आईसीसी टूर्नामेंट का ये पहला ऐसा फाइनल मैच होगा जिसमें विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अबतक खेले गए पांच एकदिवसीय मैचों में भारत ने चार में जीत हासिल की है. गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया दो बार चैंपियन बन चुकी है. 2002 में श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में भारत संयुक्त विजेता बना और 2013 में इंग्लैंड को मात देखर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बना था.