चैंपियन ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा ‘ब्लॉकबस्टर मुकाबला’

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर 3 बजे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का हाईवोल्टेज ब्लॉकबस्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच लंदन के ओवल मैदान पर होगा.

Advertisement
चैंपियन ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा ‘ब्लॉकबस्टर मुकाबला’

Admin

  • June 18, 2017 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर 3 बजे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का हाईवोल्टेज ब्लॉकबस्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच लंदन के ओवल मैदान पर होगा. एक ओर जहां टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेगी. 
 
मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. वहीं चैंपियन भारत ने लीग चरण में पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन किया है. दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका है. पाकिस्तान मेजबान इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट पाया है.
 
 
इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने माइंड गेम खेला है. उन्होंने विराट कोहली पर प्रेशर बनाने की कोशिश की है. आमिर ने कहा ‘भारतीय टीम विराट कोहली पर निर्भर है, लेकिन वह फाइनल मुकाबले में दबाव में होंगे. क्योंकि कोहली बतौर कप्तान पहली बार बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगे.
 
 
दोनों टीमों की बात करें तो भारत पाकिस्तान की अपेक्षा कहीं मजबूत टीम है. चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक चार बार आमने सामने आ चुकी हैं. जिसमें दो बार भारत ने तो बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है.
 
 
दुनिया की इस सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्विता को देखने के लिए करोड़ों क्रिकेट फैंस बेताब हैं. ये दोनों चिर-प्रतिद्वंदी एक बार पहले भी लीग चरण में भिड़ चुके हैं जहां भारत ने 124 रनों की जोरदार जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपना रिकॉर्ड और भी बेहतर कर लिया.

Tags

Advertisement