Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अब रोमांच होगा डबल, एक ही दिन में दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

अब रोमांच होगा डबल, एक ही दिन में दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

ऐसा कम ही देखा गया है जब चिर प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान एक ही दिन एक ही जगह दो खेलों में आमने-सामनें हों. लेकिन अब ऐसा हकीकत में होने वाला है. क्योंकि अब भारत-पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट और हॉकी में एक ही दिन इंग्लैंड में भिड़ने वाली हैं.

Advertisement
  • June 17, 2017 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: ऐसा कम ही देखा गया है जब चिर प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान एक ही दिन एक ही जगह दो खेलों में आमने-सामनें हों. लेकिन अब ऐसा हकीकत में होने वाला है. क्योंकि अब भारत-पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट और हॉकी में एक ही दिन इंग्लैंड में भिड़ने वाली हैं.
 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. 18 जून को केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा. वहीं दूसरी तरफ इसी तारीख को हॉकी में भी दोनों देश की टीमें एक दूसरे से लोहा लेंगी.
 
क्रिकेट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की गत विजेता भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से खिताब को अपने नाम करने के इरादे से खेलेगी. वहीं दूसरी ओर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
 
 
 
पाकिस्तान से मुकाबला
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में झंडे गाड़ते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. इसके साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले स्कॉटलैंड को 4-1 से हराया और फिर कनाडा को 3-0 से मात दी है. अब रविवार को अगला मुकाबला पाकिस्तान से है.
 
 
 
क्रिकेट की ही तरह हॉकी में भी भारत का पलड़ा भारी है. वर्ल्ड हॉकी रैंकिंग में भारत छठे पायदान पर है तो पाकिस्तान 13वें स्थान पर काबिज है. हॉकी के इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके क्वालीफाई करने वाली टीम हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में खेलेगी. जो कि दिसंबर में भुवनेश्वर में खेली जाएगी.
 
 
बता दें कि हॉकी में भारतीय टीम का पूल बी का ये मैच भारतीय समयनुसार लंदन के ली वैली हॉकी ऐंड टेनिस सेंटर में शाम 6.30 बजे शुरू होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से होगा.

Tags

Advertisement