Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 300 रन से ज्यादा का स्कोर टीम इंडिया के लिए फायदेमंद : राजकुमार शर्मा

300 रन से ज्यादा का स्कोर टीम इंडिया के लिए फायदेमंद : राजकुमार शर्मा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा.

Advertisement
  • June 17, 2017 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा.
 
18 जून रविवार को केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. इस मैच में भारत के पास एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देने का मौका होगा.
 
300+ स्कोर
इस मैच से पहले इनखबर से खास बातचीत में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया अगर 300 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लेती है तो टीम इंडिया जीत सकती है. राजकुमार शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के पास ऐसे बल्लेबाज नहीं है जो 300 का स्कोर चेज कर सकें.
 
 
वहीं टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर अंशुमन गायकवाड़ का पाकिस्तान को लेकर कहना है कि जो भारत-पाकिस्तान की टीमों में भारत ज्यादा मजबूत टीम है.
 
 
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी.

Tags

Advertisement