Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अब डेनियल विटोरी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

अब डेनियल विटोरी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. विटोरी ने इस टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी कर टीम को फ़ाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने नौ मैचों में 20.46 के औसत से कुल 15 विकेट लिए. विटोरी ने 18 साल की उम्र में साल 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना करियर शुरू किया.

 

Advertisement
  • March 31, 2015 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

ऑकलैंड. न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. विटोरी ने इस टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी कर टीम को फ़ाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने नौ मैचों में 20.46 के औसत से कुल 15 विकेट लिए. विटोरी ने 18 साल की उम्र में साल 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना करियर शुरू किया.

संन्यास की घोषणा करते हुए 36 साल के विटोरी ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के लिए ये मेरा आखिरी मैच था. वर्ल्ड कप फाइनल खेलकर अंत करना अच्छा रहा. अगर हम जीतते तो और भी अच्छा होता, लेकिन मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है. 6 हफ्तों तक हमने अच्छी क्रिकेट खेली. मुझे सभी से बहुत अच्छा सपोर्ट मिला. खासकर कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम और माइक हेसन से.’

उन्होंने कुल 112 टेस्ट मैचों में 34.15 के औसत से 361 विकेट लिए हैं. टेस्ट मैचों में वो चार हजार रन और तीन सौ विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. विटोरी ने 295 वनडे मैचों में 31.71 के औसत से 305 विकेट लिए हैं. वो वनडे में न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Tags

Advertisement