नई दिल्ली: जहां एक तरफ खेल मंत्रालय ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाने की तैयारियों मे जुटा है, वहीं पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी खेल मंत्रालय के इस रवैये से बेहद आहत हैं और उधर इंग्लैंड में विराट कोहली ने इसी दिन पाकिस्तान से खेले जाने वाले हॉकी मैच के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
विराट ने कहा है कि वह कभी हॉकी नहीं खेले लेकिन उन्होंने हॉकी की गेंद से प्रैक्टिस ज़रूर की है. यह गेंद बहुत तेज़ी से निकलती है. उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारी यह टीम भी ज़रूर जीतेगी. विराट का बयान ऐसे समय में आया है जब हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी खेल मंत्रालय के इस कदम को बेहद शर्मनाक मान रहे हैं.
ध्यानचंद के सुपुत्र और पूर्व ओलिम्पियन अशोक कुमार ने कहा है कि यह बात कभी हज़म नहीं हो सकती. इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इन अधिकारियों का रवैया हॉकी के प्रति कैसा है. उन्होंने कहा कि आपको भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच एलईडी पर दिखाना ही था तो इसके लिए फीरोज़शाह कोटला के मैदान को चुना जा सकता था. या फिर किसी बड़े बिजनेस सेंटर पर आप इसे दिखा सकते थे लेकिन हॉकी मैदान पर इसे दिखाना हॉकी खिलाड़ियों की भावनाओं से खेलने की तरह है.
वहीं भारतीय जूनियर टीम के पूर्व कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि इसी दिन पाकिस्तान से क्रिकेट मैच भी है और हॉकी मैच भी. ये मैच भी और मैचों जैसे ही हैं लेकिन फैंस और मीडिया ने इन्हें बहुत ज़्यादा हाइप दिया है. मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं.