पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन चोटिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. लेकिन इस फाइनल मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए हैं.

Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन चोटिल

Admin

  • June 17, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा लेकिन इस फाइनल मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए हैं.
 
18 जून रविवार को केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भारतीय के समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. पाकिस्तान के खिलाफ अहम फाइनल मुकाबले से पहले आर अश्विन प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं.
 
दरअसल, फील्डिंग के दौरान अश्विन के दाहिने घुटने में चोट लग गई. अश्विन भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ कैच की प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी एक कैच लपकने के दौरान अश्विन अपने दाएं घुटने के बल पर गिर गए.
 
 
जिसके बाद उन्हें काफी दर्द भी हुआ. हालांकि आधा घंटे के बाद अश्विन एक बार फिर से मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए. लेकिन अश्विन को चोट के कारण अपना फील्डिंग प्रैक्टिस सेशन थोड़ा छोटा जरूर करना पड़ा.

Tags

Advertisement