June 17, 2017 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी लेकिन इस फाइनल मुकाबले से पहले ही सोशल मीडिया पर ‘मौका-मौका’ एक बार फिर वायरल हो रहा है.
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भारतीय के समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही हर बार की तरह इस बार भी मौका-मौका सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है.
भारत-पाकिस्तान का मैच 18 जून रविवार को होना है. इस दिन फादर्स डे भी है. इस बार के मौका-मौका में पाकिस्तान कहता है कि 2007 के टी20 फाइनल में मिली हार का बदला अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लेगें और ट्रॉफी तो छिन कर ले जाएंगे.