Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 300वें वनडे मैच में युवराज को मिला बिछड़ा भाई! BCCI ने शेयर की फोटो

300वें वनडे मैच में युवराज को मिला बिछड़ा भाई! BCCI ने शेयर की फोटो

300वें वनडे मैच के बाद ही युवराज एक फैन से मिले जो कि उनका हमशक्ल था

Advertisement
  • June 16, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्मिघम: युवराज सिंह के लिए गुरुवार का दिन कई मायनों में खास रहा. पहला तो ये कि गुरुवार को युवराज सिंह ने 300वां वनडे मैच खेला. इसके साथ ही दूसरा खास पल ये रहा कि मैच के बाद ही युवराज एक फैन से मिले जो कि उनका हमशक्ल था. अपने हमशक्ल को देखकर युवराज भी खुश हो गए, उन्होंने हमशक्ल के साथ फोटो खिंचवाई.
 
जिसे की BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. इस पोस्ट के बाद से ही युवराज सिंह का हमशक्ल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीसीसीआई ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है YUVSTRONG12 X 2. बीसीसीआई के ट्वीट के बाद युवारज सिंह ने भी ट्वीट कर बीसीसीआई को लिखा  No chance. 
 
 
बता दें कि युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए 300 वनडे वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. हालांकि 300वें मैच में युवराज को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर ही जीत आसानी से जीत हासिल कर ली.
 
 
खास बात ये रही कि युवराज सिंह साल 2000 में अपना डेब्यू चैंपियंस ट्रॉफी मैच से किया था. अब उन्होंने अपना 300वां वनडे मैच भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेला. युवराज ने 300 वनडे मैच में 36.84 के औसत से 8622 रन बनाए हैं. जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है.

Tags

Advertisement