बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारियों से भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेटों से मात देकर शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 264 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 40.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 265 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ओपनिंग की. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शुुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े.
धवन आउट
टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. अर्धशतक के करीब पहुंच रहे धवन (46) मुर्तजा की गेंद पर मोसादिक हुसैन को कैच थमा बैठे. इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने कमान संभाली और टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. इस बीच दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
रोहित ने ठोका शतक
धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए दोनों खिलाड़ियों ने 100 रनों के बाद टीम का स्कोर 200 रन भी पार पहुंचा दिया. वहीं रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 11वां शतक भी पूरा कर लिया. विराट और रोहित ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी और फाइनल में एंट्री भी दिला दी.
इस मैच में रोहित शर्मा ने 129 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 123 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश-
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, मोसादिक हुसैन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान.