बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीता है.
एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर दोनों टीमों के बीच में दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगा.
इस सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट मिल जाएगा. जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. वहीं दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल के लिए टीम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश-
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, मोसादिक हुसैन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान.