प्रोफेशनल बॉक्सिंग में तिरंगे का मान बढ़ाना चाहते हैं विजेंदर

नई दिल्ली. मशहूर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने बहुत सोच समझकर प्रोफेशनल बॉक्सिंग करने का फैसला किया है. विजेंदर ने दावा किया कि उनके फैसले से तिरंगे का मान बढ़ेगा और प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी हिंदुस्तान का नाम रोशन होगा.  29 साल के विजेंदर के मुताबिक, अगर वो अगले साल 2016 ओलंपिक का इंतजार करते तो काफी देर हो जाती. 

Advertisement
प्रोफेशनल बॉक्सिंग में तिरंगे का मान बढ़ाना चाहते हैं विजेंदर

Admin

  • July 22, 2015 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. मशहूर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने बहुत सोच समझकर प्रोफेशनल बॉक्सिंग करने का फैसला किया है. विजेंदर ने दावा किया कि उनके फैसले से तिरंगे का मान बढ़ेगा और प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी हिंदुस्तान का नाम रोशन होगा.  29 साल के विजेंदर के मुताबिक, अगर वो अगले साल 2016 ओलंपिक का इंतजार करते तो काफी देर हो जाती. 

विजेंदर का कहना है कि ज़िंदगी एक बार मिलती है इसलिए रिस्क तो लेना पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल और प्रो कबड्डी जैसी कोई लीग भारत में बॉक्सिंग के लिए नहीं है. जिसकी वजह से मैंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में जाने का फैसला किया.’  

ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले इस बॉक्सर ने कहा कि वह जल्द ही हिंदुस्तान में प्रोफेशनल बॉक्सिंग लीग शुरु करने का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके प्रोफेशनल बॉक्सिंग के फैसले को गलत तरीके से दिखाया गया. ( पूरा इंटरव्यू सुनने के लिए वीडियो पर क्लिक करें)

Tags

Advertisement