Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ENGvPAK: अजहर अली ने दिखाया बल्ले से कमाल, इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान पहुंची फाइनल में

ENGvPAK: अजहर अली ने दिखाया बल्ले से कमाल, इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान पहुंची फाइनल में

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को मात दी और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
  • June 14, 2017 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कार्डिफ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को मात दी और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.
 
पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान ने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए और 49.5 ओवर में ही 211 रनों पर समेट कर रख दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम ने 37.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम ने फाइनल में भी एंट्री कर ली है.
 
सोफिया गार्डन, कार्डिफ के मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीताकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाक में दम करके रखा. 
 
 
पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने 10 ओवर गेंदबाजी करके 35 रन दिए और सबसे ज्यादा 3 विकेट भी झटके. इसके अलावा जुनैद खान, रुम्मन रईस ने 2-2 विकेट और शादाब खान ने 1 विकेट अपने नाम किया. साथ ही पाकिस्तान ने 2 रन आउट भी किए.
 
इसके बाद बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की ओर से अजहर अली ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. अजहर ने 100 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा फखर जमान ने अभी अर्धशतक लगाया. जमान ने 58 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली. अजहर और जमान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी भी निभाई
 
 
इंग्लैंड-
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टॉ, जैक बॉल, एलेक्स हेल्स, जॉस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स और मार्क वुड.
 
पाकिस्तान-
सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, बाबर आजम, फखर जमान, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, रुम्मन रईस और शोएब मलिक.

Tags

Advertisement