Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सचिन के फैन सुधीर कुमार ने सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने रखी ये मांग

सचिन के फैन सुधीर कुमार ने सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने रखी ये मांग

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा.

Advertisement
  • June 14, 2017 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच में भारत का पलड़ा बांग्लादेश के आगे काफी भारी नजर आ रहा है.
 
15 जून को दूसरे सेमीफाइनल में भारत-बांग्लादेश एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले में जीतेने वाली टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. 
 
बेइज्जती का बदला
इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी ने इंडिया न्यूज़/इनखबर से खास बातचीत में टीम इंडिया से बांग्लादेश के खिलाफ जीत की डिमांड रख दी है. सुधीर कुमार ने टीम इंडिया से उनकी बेइज्जती का बदला लेने की मांग की है.
 
इसके साथ ही बर्मिंघम में बांग्लादेश को हराकर उनकी बोलती बंद करने की भी बात कही है. साथ ही बांग्लादेशी कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने दो साल पहले रोहित शर्मा पर जो आरोप लगाया था उसका बदला लेने की बात भी कह दी है.
 
 
रोहित पर आरोप
दो साल पहले रोहित ने 2015 वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के के साथ 137 रन बनाए थे. उस मैच में बांग्लादेश 109 रन से हारा था. जिसके बाद कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने रोहित शर्मा पर आरोप लगाया था कि वो मैच में आउट हो गए थे लेकिन उनको आउट नहीं दिया गया. वो महान हैं.
 
बता दें कि आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में ये पहला मौका है जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आता है. इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन के बड़े अंतर से रौंदा था.
 
 
अभी तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 32 वनडे हुए हैं जिसमें से 26 भारत ने जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 5 मैच अपने नाम किए हैं. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.

Tags

Advertisement